Search

गया में शादी की शॉपिंग के लिए निकले दूल्हे का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया

Gaya: गया में इसी महीने लड़के की शादी होने वाली थी. इसे लेकर शॉपिंग की जा रही थी. इसी बीज शादी की तैयारी में लगे परिजनों को जब लड़के के अपहरण की सूचना मिली तो वे हैरान रह गये. घटना बिहार के गया जिले की है. बताया जाता है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी सौरभ कुमार अपने दोस्त अजित कुमार के साथ शादी की शॉपिंग करने बाइक से निकला था. इसी दौरान मानपुर में अपहरणकर्ताओं ने दोनों का अपहरण कर लिया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/what-modi-is-calling-derogatory-free-ration-is-actually-a-right-to-food/85290/">मोदी

जिसे अपमानजनक “मुफ्त का राशन” कह रहे हैं, वह असल में “राईट टू फूड” है

ढाई लाख पर तय हुआ था

अपहरणकर्ताओं ने दोनों की रिहाई के बदले परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. इसके बाद बातचीत में मामला ढाई लाख पर तय हुआ. फिरौती नहीं देने पर दूल्हे को जान से मारने की धमकी भी दी. यह मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों की बरामदगी के लिए गया पुलिस ने डीएसपी, तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी और कई थानों की पुलिस को लेकर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-raids-in-child-improvement-home-ganja-cigarette-recovered/84471/">रांची

: बाल सुधार गृह में छापेमारी, गांजा-सिगरेट बरामद

दो बाइक बरामद

फिरौती के लिए अपराधियों ने परिजनों को मानपुर के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पोखर सूर्यमंदिर के पास बुलाया था. इस दौरान पुलिस टीम भी सजग थी. जैसे ही अपराधी आए तीनों अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया. इनमें कुख्यात कारू सिंह भी शामिल है. बताया जाता है कि इस पर अपहरण सहित कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो बाइक, तीन मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/auto-drivers-took-vaccine-in-ranchi-railway-station-premises/84827/">रांची

रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों ने लिया वैक्सीन [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp